शिवपुरी: सोमवार को पार्वती नदी के किनारे रेत की अवैध खदान धसकने से दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन मजदूर घायल हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खदान से शव बाहर निकाले। प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसा शिवपुरी के ग्राम मारोरा खालसा में हुआ।
मृतकों के नाम: निवास सिंह (18), सुदामा (18), कतला (12, नीतेश (8)
बड़वानी में खदान धंसने से हुई थी 5 की मौत
दो दिन पहले बड़वानी जिले में अवैध रेत खदान धंसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। जिस समय खदान धंसी, मजदूर रेत खनन का काम कर रहे थे। सूचना के बाद एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।