- खेल

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया

वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया. मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए.

शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित इस वर्ल्ड कप में 5 शतक लगा चुके हैं. साथ ही वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 647 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हो गए हैं.

2019 वर्ल्ड कप में रोहित के 5 शतक ऐसे

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए.

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक

6- रोहित शर्मा (16 पारियों में)

6- सचिन तेंदुलकर (44 पारियों में)

5- रिकी पोंटिंग (42 पारियों में)

5- कुमार संगकारा  (35 पारियों में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *