- देश, प्रदेश

सिम निकले या आईएमईआई नंबर बदले, मोबाइल ट्रेस हो सकेगा

नई दिल्ली : आपके चोरी या गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए सरकार जल्द ही एक ट्रैकिंग सिस्टम लॉन्च करने वाली है, जिसके जरिए फोन से सिम कार्ड निकाल देने पर भी इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, यूनीक कोड IMEI नंबर बदल देने के बावजूद आपके गुम हुए फोन को आसानी से ट्रैक करके उसे ढूंढा जा सकेगा। विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

सेंटर फॉर डिवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DoT) इस टेक्नॉलजी के साथ तैयार है और अगले महीने यानी अगस्त में इस सर्विस को लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। DoT के एक अधिकारी ने बताया, ‘C-DoT इस टेक्नॉलजी के साथ तैयार है। संसद सत्र के बाद टेलिकॉम डिपार्टमेंट इसकी लॉन्चिंग के लिए मंत्री से संपर्क करेगा। इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।’

टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने फोन की जालसाजी और चोरी में कमी लाने के लिए जुलाई 2017 में मोबाइल फोन ट्रैकिंग प्रॉजेक्ट ‘सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR)’ को शुरू किया था। सरकार ने देश में सीईआईआर के सेटअप के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है, जो मोबाइल फोन की चोरी और नकली फोन के धंधे को कम करने के लिए काम करेगा।

सीईआईआर सिस्टम किसी भी चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन के किसी भी नेटवर्क पर सभी सर्विसेज को ब्लॉक कर देगा, भले ही सिम कार्ड हटा दिया गया हो या हैंडसेट का आईएमईआई नंबर बदल दिया गया हो।

यह सिस्टम सभी मोबाइल ऑपरेटरों के IMEI डेटाबेस को कनेक्ट करेगा। यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए सेंट्रल सिस्टम की तरह काम करेगा, जहां वे ब्लैक लिस्ट किए हुए मोबाइल टर्मिनल को शेयर कर सकेंगे ताकि किसी भी नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट की गई डिवाइस दूसरे नेटवर्क में काम न करे, फिर चाहे सिम कार्ड बदल ही क्यों न दिया गया हो।

क्या है IMEI नंबर

इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी या आईएमईआई असल में 15 अंक का एक यूनीक नंबर होता है। यह हर फोन का अलग-अलग होता है। इसे ग्लोबल इंडस्ट्री बॉडी GSMA और अधिकृत निकायों द्वारा आवंटित किया जाता है। जब एक मोबाइल फोन खो जाता है, तो यूजर को ट्रैकिंग के लिए हैंडसेट के IMEI नंबर की जानकारी देनी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *