संस्कृति विभाग की पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा 13-14 जुलाई को बैतूल में दो दिवसीय शहादत गाथा के तहत नाट्य प्रस्तुतियाँ होगी। पटियाला के श्री हरविन्दर सिंह पाल निर्देशन करेंगे। पहले दिन ‘बंदा सिंह बहादुर’ और दूसरे दिन ‘सतगुरू नानक प्रगटिआ’ की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में गुरूसिंघ सभा सहयोग देगी।