न्यूजीलैंड के 242 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. जोस बटलर और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने 55 रन और टॉम लाथम ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए.
New Zealand get another!
It’s Lockie Ferguson, inducing an inside-edge off Jonny Bairstow that took off the bails.
England are 71/3, and this one is hard to call now. #WeAreEngland | #CWC19 | #BackTheBlackCaps pic.twitter.com/oqRJ0C4NhH
— ICC (@ICC) July 14, 2019
चार विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड पर आए संकट के बादल को जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हटा दिया है. दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हो गई है. यहां से इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 10 ओवर में 72 रनों की जरूरत है. जोस बटलर 45 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं और बेन स्टोक्स 68 गेंदों पर 43 रन बनाकर बटलर के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं. ये दोनों बल्लेबाज किसी भी समय अपना गियर चेंज कर सकते हैं और मैच का रुख पलट सकते हैं.
England have hit a boundary in each of the last three overs. Is the momentum starting to shift?
80 runs are required from 11 overs. New Zealand need six wickets.
THIS. IS. TENSE 😬 #CWC19 | #CWC19Final pic.twitter.com/j8JtVtyjOJ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019