भोपाल: दो दिन से लापता 4 साल के बच्चे का जला हुआ शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। बच्चा वरुण रविवार शाम को घर के बाहर से लापता हुआ था। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने मामले में मुकेश सोलंकी और एक अन्य को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कोलार के चीचली गांव से लापता बच्चे का शव घर से महज 70 फीट की दूरी पर एक मकान में मिला है। जिस मकान से शव बरामद हुआ वो काफी सालों से बंद था। यहां पर गद्दे से लपेटकर शव जलाया गया। मकान के पीछे के हिस्से का दरवाजा पुलिस को खुला मिला है।
भोपाल के बैरागढ़ चिचली इलाके से गायब मासूम बालक वरुण के प्रयासों के बावजूद सकुशल नहीं बच पाने की खबर बेहद दुखद,मन को द्रवित करने वाली।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
पीड़ित परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है।आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश
किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जायेगा— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2019
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा : कमलनाथ
भोपाल के बैरागढ़ चिचली इलाके से गायब मासूम बालक वरुण के प्रयासों के बावजूद सकुशल नहीं बच पाने की खबर बेहद दुखद, मन को द्रवित करने वाली। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
पीड़ित परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है। आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा। मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। जिस दिन से बच्चा लापता था, पुलिस ने घर के सामने के मकान की तलाशी नहीं ली। पुलिस अधिकारियों ने शव वरुण का होने की पुष्टि की है।
रविवार को हुआ था लापता
रविवार शाम को वरुण घर के बाहर चॉकलेट लेने गया था, तभी लापता हुआ था। पिता विपिन ने अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। बच्चे के लापता होने के बाद से पिता और अन्य परिजन उसकी तलाश में आसपास के इलाके में तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी बच्चे के परिजनों से मुलाकात की थी। उनके साथ डीआईजी इरशाद वली भी थे।