कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक अभी तक खत्म नहीं हुई है. गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर बहस शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी है. दोपहर 1.30 बजे तक राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था, हालांकि ये डेडलाइन पार हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पीकर से अपील की है कि सोमवार तक फ्लोर टेस्ट टाल दिया जाए, वहीं बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.