मुरैना : शहर में बिजली कंपनी के दत्तपुरा सब स्टेशन पर गुरुवार सुबह 10.30 बजे बिजली कटौती से नाराज दर्जनभर लोगों ने हमला बोल दिया। पांच से छह फीट की लाठियां लेकर आए लोगों ने बिजली कंपनी के जेई, लाइनमैन और मीटर रीडर काे पीटा और दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने सब स्टेशन के पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर के छह हजार घरों की बिजली सप्लाई ठप रही।
दत्तपुरा डीसी पर गुरुवार सुबह 10-12 लोग पहुंचे और उन्होंने सहायक यंत्री शैलेंद्र पटले को तलाशते हुए जेई निखिल कुमार सहित लाइनमैन राधाचरण जादौन व मीटर रीडर सुनील राठौर को लाठियाें से पीटना शुरू कर दिया। मीटर रीडर सुनील राठौर के सिर, दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। लाइनमैन की पीठ व हाथ में चोट आई हैं। इसके अलावा मनोज श्रीवास नामक मीटर रीडर को पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इलाके में रोज पांच घंटे बिजली कटौती की जा रही है।
इस घटना के विरोध में बिजली कंपनी के 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने स्टेशन रोड थाने का एक घंटे तक घेराव किया और कलेक्टर प्रियंका दास को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा ऐसे माहौल में कंपनी बिजली की निर्बाध सप्लाई नहीं कर सकती।
लठैत जैसे ही दत्तपुरा डीसी में दाखिल हुए, उन्होंने सबसे पहले यह सवाल किया कि-अधिकारी कौन है और कहां है। उनका टारगेट मैं था। में 15 मिनट पहले ऑफिस पहुंच गया होता तो बदमाश मेरी हत्या कर देते। आलम यह है कि हर दिन कहीं न कहीं कोई न कोई बदमाश बिजली कंपनी की टीम के साथ मारपीट व हमले कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध नहीं किए तो शहर की बिजली सप्लाई कभी भी ठप की जा सकती है। शैलेंद्र पटले, सहायक यंत्री