- स्थानीय

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम ही नहीं है भोपाल एम्‍स की इंस्टिट्यूट बॉडी में

भोपाल : भोपाल की नवनिर्वाचित सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम एम्‍स भोपाल की इंस्टिट्यूट बॉडी के लिए मनोनीत नहीं किया गया है। विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव और होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह के नाम मनोनीत लोगों की सूची में हैं। एम्‍स के संचालन में इंस्टिट्यूट बॉडी का सक्रिय योगदान होता है, इनमें मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं, वित्‍त और यहां तक कि एम्‍स के काम करने के तरीके भी शामिल हैं।

एम्‍स भोपाल के अधिकारी इस बात पर चुप्‍पी साधे हुए हैं कि प्रज्ञा ठाकुर का नाम क्‍यों नहीं मनोनीत किया गया। एम्‍स भोपाल के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, यह फैसला केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय का है।

इससे पहले भोपाल से पहली बार एमपी बने आलोक संजर इसके सदस्‍य रह चुके हैं। वह भोपाल एम्‍स में पहुंचे भोपाल के निवासियों की समस्‍याओं के प्रति काफी जागरूक रहे हैं। उनका कहना है, जिन लोगों का मनोनयन हुआ है उनका भोपाल से संबंध रहा है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, भोपाल के सांसद सहित निर्वाचित प्रतिनिधि लोगों के मुद्दे उठाएंगे और जरूरत पड़ने पर हस्‍तक्षेप करेंगे।

प्रज्ञा ठाकुर के विपरीत, रायपुर से सांसद सुनील कुमार सोनी को एम्स रायपुर संस्थान निकाय में नामित किया गया है। प्रज्ञा ने अभी तक एम्‍स भोपाल का दौरा नहीं किया है। भोपाल एम्‍स को हर साल केंद्र सरकार से लगभग 150 करोड़ रुपये मिलते हैं, इसका कॉर्पस फंड 116 करोड़ रुपये का है।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। गौरतलब है कि भोपाल, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरि, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर और ऋषिकेश में स्थापित एम्स की इंस्टिट्यूट बॉडी के लिए सांसदों का चुनाव हो रहा है। नामांकन पांच साल की अवधि के लिए होता है। सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्विरोध नामित किए जाने की उम्मीद है। जरूरत पड़ने पर 24 जुलाई को मतदान होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *