- स्थानीय

सीएम को धमकाने वाले सुरेंद्रनाथ गिरफ्तार, मिली जमानत, भाजपा ने भी भेजा नोटिस

भोपाल : मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। इस बीच कांग्रेस ने इस मामले में सड़क से लेकर विधानसभा तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विवाद को तूल पकड़ता देख भाजपा ने देर शाम सुरेंद्रनाथ को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा लिया।

एमपी नगर से गुमठियां हटाने का विरोध कर रहे सुरेंद्रनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि आंदोलन में खून बहेगा और वह कमलनाथ का होगा। इसे लेकर सदन में कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया। इधर, जमानत मिलने के बाद सुरेंद्र नाथ के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि वे अब कानून का पालन करेंगे। दूसरी ओर, निगमायुक्त बी विजय दत्ता और डीआईजी इरशाद वली ने अपनी मौजूदगी में एमपी नगर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई जारी रखी।

24 घंटे में यूटर्न, बोले- कानून का पालन करूंगा : कांग्रेस ने कहा- सीएम को धमकी भाजपा का षड्यंत्र सुबह विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही मंत्री सुखदेव पांसे, विजयलक्ष्मी साधो व पीसी शर्मा ने मामले पर चर्चा और सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। उनका साथ सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव ने दिया। वर्मा ने कहा कि सीएम को धमकी दी जा रही है। यह भाजपा का घिनौना षड्यंत्र है। इस पर जमकर हंगामा किया। दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

भाजपा ने कहा- किसी को ऐसी बात नहीं कहना चाहिए : भाजपा के नरोत्तम मिश्रा ने मुद्दे पर दोनों पक्षों की बात सुनने को कहा। बोले- यहां सरकार ही सदन नहीं चलने दे रही, विपक्ष क्या करेगा। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी बोले- पहली बार सत्ता पक्ष प्रश्नकाल नहीं चलने दे रहा। अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

अब कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा-हम गला काट देंगे : सुरेंद्रनाथ की धमकी पर जवाब देते हुए दिमनी से कांग्रेस विधायक गिरिराज दंडोतिया बेकाबू हो गए। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि वे खून बहाएंगे, तो हम ऐसे लोगों का गला काट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *