- विदेश

समुद्र तट पर मरी मिलीं 50 व्हेल, पानी ने ही ले ली जान

यूरोप के पश्चिमी आइसलैंड तट पर 50 व्हेल मृत पाई गईं हैं. एक हेलीकॉप्टर से उस क्षेत्र में घूम रहे अमेरिकी पर्यटकों ने पाया कि बीच पर कुछ व्हेल मरी पड़ी हैं. उनमें से एक ने इस चिंताजनक दृश्य का वीडियो भी बनाया.

बताया जा रहा है कि मछलियों की मौत इसलिए हुई क्योंकि पहले तो पानी की वजह से वे वहां पहुंच गईं लेकिन जब वहां पानी कम हो गया तो वे सभी वहां से निकल नहीं पाईं और उन सबकी मौत हो गई.

पर्यटकों में से एक ग्रेटा कार्लसन ने बताया कि हमने ऐसा दृश्य इससे पहले कभी नहीं देखा था. इतनी ज्यादा संख्या में उनका मृत पाया जाना बेहद चिंताजनक है.

बताया जा रहा है कि व्हेल के खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश करने के कई कारण हो सकते हैं. व्हेल अपने दोस्तों और परिवार से अलग होने से बचती हैं, इसलिए वे झुंड में रहती हैं. वे जब यहां पहुंची होंगी तो स्थिति उनके अनुकूल रही होगी लेकिन बाद में वे फंस गई होंगी.

वेस्ट आइसलैंड इतिहास संस्थान के निदेशक रोबर्ट अर्नार स्टेफेन्सन का कहना है कि उस क्षेत्र में व्हेल का पहुंचना काफी आम हो गया था. लेकिन यह तय है कि इस हालात के लिए यहां कुछ जरूर गड़बड़ हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *