- खेल

देश की गोल्डन गर्ल हिमा दास को सम्मानित करेगी मप्र सरकार

भोपाल : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि एथलीट हिमा दास को सम्मान निधि देने के मुद्दे पर राज्य सरकार कार्यवाही करेगी। शून्यकाल में सदस्यों द्वारा हिमा दास को सम्मान निधि दिए जाने की मांग उठाई, जिस पर कमलनाथ ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि हिमा दास ने अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। ऐसा करके उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।

इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि हिमा दास ने महज 18 दिनों में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने सदन की ओर से हिमा दास को बधाई दी। वहीं भाजपा की नीना वर्मा ने कहा कि हिमा दास को राज्य सरकार की ओर से सम्मान निधि दी जानी चाहिए। विधायक संजय यादव और अन्य विधायकों ने भी इसका समर्थन किया।

शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के लिए समिति बनेगी 

विधानसभा में शनिवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और उत्कृष्टता के लिए राज्य सरकार एक उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी। कमलनाथ ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक विनय सक्सेना के पूरक प्रश्नों के दौरान कहा कि यह समिति उच्चशिक्षा, तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत शासकीय और अर्धशासकीय संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी शिक्षा के मापदंडों पर उत्कृष्ट हों, यह सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *