नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी लोकसभा में आजम खान के बयान पर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए या उन्हें निलंबित किया जाए। यही हमारी मांग है। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें इस मामले को सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। यह सभी सांसदों के साथ पुरुषों पर भी धब्बा है। यह वह जगह नहीं, जहां आप किसी औरत की आंखों में झांकें। स्मृति ने कहा, पूरे देश ने देखा कि कल क्या हुआ। इसी सदन ने महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होने वाले यौन उत्पीड़न को लेकर विधेयक पास किया था। आप महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के बाद ड्रामा कर के नहीं भाग सकते।
BJP MP Smriti Irani: The entire nation watched yesterday what happened. This House passed the Sexual Harassment of Women at Workplace Bill. I appeal to all to speak in one voice- You cannot misbehave with a woman and get away with it by just dramatizing it. https://t.co/nTWlGR6B6q
— ANI (@ANI) July 26, 2019
तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि संसद में कोई खड़ा होकर एक महिला से यह नहीं कह सकता कि मेरी आंखों में देखकर बात करें। हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि वे इस मामले में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाएंगे, इसके बाद फैसला होगा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि आजम ने सदन के बाहर भी महिलाओं का अपमान किया।
TMC MP, Mimi Chakraborty on Azam Khan, in Lok Sabha: Nobody can stand in the Parliament and tell a woman “look into my eyes and talk.” Speaker sir, all women here are expecting something big from you on this. pic.twitter.com/0gVWdjUQMH
— ANI (@ANI) July 26, 2019
आजम के बयान पर पीठासीन अधिकारी ने आपत्ति जताई थी
दरअसल, गुरुवार को चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी बतौर स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। आजम के बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई।
Lok Sabha Speaker Om Birla on Azam Khan: I will call a meeting of leaders of all parties and then take a decision on this issue pic.twitter.com/Uel4VSaWck
— ANI (@ANI) July 26, 2019
‘सोनिया को इटली की कठपुतली कहा गया’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सांसदों को इस मुद्दे पर साथ बोलते देखना काफी उत्साह बढ़ाने वाला है। महिलाओं से जुड़े किसी मुद्दे का राजनीतिकरण अपमानजनक है। कांग्रेस सांसदों की तरफ इशारा करते हुए सीतारमण ने कहा, “हमें इस मामले में साथ खड़े होना चाहिए तो कुछ लोगों में झिझक और असमंजस क्यों हैं?” कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के अपमान का विरोध करती है। सदन में सोनिया गांधी को इटली की कठपुतली कहा गया था। आजम के मामले में संसदीय समिति का फैसला मान्य होगा।
Nirmala Sitharaman in Lok Sabha on Azam Khan: To politicize an issue related to women is outrageous, we have to stand together so why the hesitation in some? Why the dilemma? Why add riders? I am not naming anyone for ppl( pointing towards Congress MPs) to interrupt my speech https://t.co/2wqIvNHkjF
— ANI (@ANI) July 26, 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप (लोकसभा स्पीकर) यकीनन फैसला लीजिए। मैं भी पार्लियामेंट की सभी खवातीन सदस्यों के साथ हूं। लेकिन एक बात कहना चाहता हूं कि एमजे अकबर मामले का क्या हुआ? इस मामले पर रिपोर्ट क्यों नहीं रखी गई?
भारत को पूर्ण युद्ध में कभी नहीं हरा सकता पाक: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान कभी भारत के साथ पूर्ण युद्ध नहीं जीत सकता। राजनाथ ने कहा कि पाक में इतनी भी ताकत नहीं है कि वह भारत के साथ सीमित युद्ध लड़ ले, इसलिए वो छद्म युद्ध को बढ़ावा दे रहा है।
लोकसभा में सांसदों ने करगिल युद्ध की 20वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि करगिल युद्ध में सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शहीदों के लिए रखा गया मौन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री अमित शाह भी सदन में ही मौजूद थे। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने करगिल युद्ध पर चर्चा की मांग उठाई। दूसरी तरफ राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने भारतीय सैनिकों की बहादुरी और पराक्रम की तारीफ की। सासंदों ने युद्ध के शहीदों के लिए मौन भी रखा।
#WATCH Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa, Army Chief General Bipin Rawat and Navy Chief Admiral Karambir Singh pay tribute at Kargil War Memorial in Dras on 20th #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/0A6qagg1ZX
— ANI (@ANI) July 26, 2019
प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर पौधा लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा शुरू किए गए पौधरोपण अभियान के तहत संसद के बाहर पौधा लगाया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके साथ मौजूद थे। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘ग्रीन इंडिया’ का संदेश दिया है। मुझे लगता है कि हम हर गांव और शहर को हरा-भरा बनाने का काम करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi plants a sapling in Parliament as part of a tree plantation campaign by Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/EADHpQv9D2
— ANI (@ANI) July 26, 2019