भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. लेकिन बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के बाद उनके मंत्री शपथ लेंगे. इससे पहले, कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्य के गवर्नर से दिन में अपने नेता येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया था.
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.कर्नाटक में कांग्रेस की कड़ी हिदायत के बावजूद पार्टी के बागी विधायक रोशन बेग बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. कांग्रेस ने अपने विधायकों को येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का निर्देश जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के निलंबित विधायक रोशन बेग बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं.
मंत्रिमंडल पर शाह और नड्डा से हुई चर्चा
येदि के मंत्रिमंडल पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ। इस पर चर्चा के लिए गुरुवार को कर्नाटक के भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचा। इसमें भाजपा नेता जगदीश शेट्टार और अरविंद लिम्बावली समेत वरिष्ठ नेता शामिल थे। चर्चा के बाद इन नेताओं ने कहा था कि सरकार बनाने पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा।
येदियुरप्पा के लिए मंत्रिमंडल गठन चुनौतीपूर्ण
भावी मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के लिए मंत्रिमंडल का गठन सबसे बड़ी चुनौती होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 बागियों समेत 56 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने 3 या इससे ज्यादा चुनाव जीते हैं। इन सभी को उम्मीद है कि नई सरकार में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी या फिर बड़ा रोल। लेकिन, कर्नाटक में मुख्यमंत्री समेत केवल 34 पद स्वीकृत हैं। बताया जा रहा है कि येदि बागियों समेत इन वरिष्ठों को भी नाराज करना नहीं चाहते।