उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते वक्त हुआ हादसा गम्भीर घटना है, जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है.
अखिलेश यादव ने रेप पीड़िता के साथ घटी इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच से ही इस हादसे से पर्दा उठ सकेगा. यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी.
वहीं सड़क हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे सपा के एमएलसी सुनील सज्जन ने कहा कि इस घटना से कई सवाल खड़े होते हैं. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हमें पीड़िता से मिलने का निर्देश दिया था. उन्होंने पीड़ित परिवार को सभी संभव मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है.