इंडियन एयर फोर्स (IAF) भारत में अपने मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे आज यानी बुधवार 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ऑनलाइन गेम के जरिए फोर्स गेमिंग बूम को भुनाना चाहती है और साथ ही युवाओं को फोर्स के लिए आकर्षित करना भी इसका उद्देश्य है. इस गेम को IAF चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ लॉन्च करेंगे.
Launch of #IAF #MobileGame : Android / iOS version of IAF developed Mobile Game (Single Player) will be launched on 31 Jul 19. Download on your Android / iOS mobile phone & cherish the thrilling flying experience. The multiplayer version will soon follow. The Teaser of the game… pic.twitter.com/yhfOrOZxWV
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 20, 2019
इस गेम को एंड्रॉयड और ios डिवाइसेज के लिए ऑफर किया जाएगा. जो प्लेयर्स एयरक्राफ्ट उड़ा रहे होंगे वे टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन्स के जरिए प्लेन को कंट्रोल कर पाएंगे. इस गेम में एंटी-एयरक्राफ्ट गन मिलेंगी, जिससे दुश्मन के एयरक्राफ्ट को प्लेयर्स शूट कर पाएंगे. साथ ही प्लेयर्स गन का इस्तेमाल दुश्मन के रडार को मार गिराने में भी कर पाएंगे.
लॉन्च से पहले IAF ने 20 जुलाई को ट्विटर पर इस गेम के लिए एक टीजर भी जारी किया था. इस टीजर को काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी. अब तक इस पर 43,600 से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इसे ट्विटर पर 7,000 से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और लगभग 2,000 बार रिट्वीट भी किया जा चुका है.
इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और सस्ते डेटा के चलते स्मार्टफोन की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है. साथ ही में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या भी काफी बढ़ी है. KPMG और Google की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेम खेलने वाले भारतीयों की संख्या 2010 में 20 मिलियन से बढ़कर 2018 तक 250 मिलियन हो गई है. Frost एंड Sullivan के अनुमान के अनुसार, 2021 तक, भारत के गेमिंग बाजार में लगभग 340 मिलियन डॉलर की आय होने की उम्मीद है.
इस गेम को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को IAF में आने के लिए प्रेरित करना है. इस गेम की टीजर की खास बात ये भी है इसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का कैरेक्टर भी है.