- देश

पीएम नरेंद्र मोदी को 1 तो राहुल गांधी को मिली सीट नंबर 467

लोकसभा में सांसदों को सीटों का आवंटन कर दिया गया. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीट नंबर 1 अलॉट किया गया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 467 नंबर सीट पर बैठेंगे. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी को सीट नंबर 457, कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को सीट नंबर 458 और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीट नंबर 460 अलॉट किया गया है.

स्पीकर का ये आदेश आज से ही प्रभावी है. राहुल गांधी के बगल में शशि थरूर बैठेंगे, उन्हें 469 नंबर सीट दिया गया है. हालांकि राहुल और शशि थरूर के बीच में 468 नंबर सीट पर सांसद मोहन एस को जगह दी गई है. शशि थरूर के बगल में कनिमोझी और ए राजा बैठेंगे. इन्हें क्रमश: 470 और 471 नंबर सीट दिया गया है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव सीट नंबर 455 पर बैठेंगे, सोनिया गांधी को सीट नंबर 457 दिया गया है. 456 नंबर की सीट टीआर बालू को आवंटित की गई है. 458 नंबर सीट पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बैठेंगे. 460 नंबर सीट एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अलॉट की गई है. 461 नंबर सीट नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को दी गई है. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले 462 नंबर सीट पर बैठेंगी.

अगर लोकसभा के अगली कतार की बात करें तो 1 नंबर सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी, 2 नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 3 नंबर सीट पर गृह मंत्री अमित शाह बैठेंगे. 4 नंबर सीट केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दी गई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को 7 नंबर सीट दी गई है. 8 नंबर सीट खाली रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *