भोपाल: मध्यप्रदेश में 1 अगस्त से ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान के तहत सरकार के मंत्री और अफसर गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर माह में दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो।
1 अगस्त से ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
जिले के अधिकारी गांवों में पहुंचकर शासकीय योजनाओं का निरीक्षण और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।@JansamparkMP pic.twitter.com/fCfJDimJDj
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) July 31, 2019