भोपाल : इस बार बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) में छात्रों का रुझान तो बढ़ा है, लेकिन प्रदेश से 37 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे भी हैं, जिनमें एक भी एडमिशन नहीं हुआ है। इस सूची में 18 कॉलेज भोपाल के हैं। सत्र 2019-20 के लिए फर्स्ट राउंड में 11,005 एडमिशन हो चुके हैं, जबकि प्रदेशभर के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों (कुल 151 कॉलेज) में बीई की 63,113 सीटें हैं। 2018-19 के पिछले सत्र में फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग में 7774 एडमिशन हुए थे, यानी इस बार 3231 अधिक एडमिशन एडमिशन हुए हैं। वहीं, सेकंड राउंड में एडमिशन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने बुधवार को सीट अलॉटमेंट कर दिया है।
जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई हैं, उन्हें 4 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर एडमिशन लेना होगा। इसके बाद सभी कॉलेजों की निगाहें कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) पर टिकी हैं, क्योंकि इसी राउंड में करीब 7 हजार एडमिशन होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पीछे जानकार यह कारण बता रहे हैं कि बिहार में सत्र 2018-19 में 12वीं का रिजल्ट अच्छा रहा है, इसलिए वहां के छात्र सीएलसी में शामिल हो सकते हैं। जिन छात्रों को सीट अलॉट हो चुकी हैं, उन्हें एडमिशन के लिए 4 अगस्त तक करनी है संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग.
प्रदेश के 35 निजी मेडिकल कॉलेज ऐसे भी हैं, जिनमें एडमिशन की अधिकतम संख्या 10 तक ही पहुंच सकी है। इनमें भोपाल के 10 कॉलेज शामिल हैं। इनमें मेें भी 8 कॉलेज ऐसे हैं, जहां महज 5 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। 3 कॉलेजों में एक-एक और दो कॉलेजों में दो-दो एडमिशन ही हुए हैं।
बीई में बुधवार शाम 5.45 बजे जेईई मेन की मेरिट के आधार पर 6732 स्टूडेंट्स और 12वीं की मेरिट के आधार 7484 को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किए। मजेदार बात यह है कि रात 9 बजे तक एडमिशन चलते रहे। तीन घंटे में 502 एडमिशन हो चुके थे। इसमें जेईई के आधार 101 एडमिशन शामिल हैं।
बीई की स्थिति
63,113 इंजिनियरिंग की सीटें
एमबीए के ये हाल
20,211 कुल एमबीए की सीटें
एमबीए में 10,555 छात्रों काे सीट अलॉट
बुधवार को एमबीए में एडमिशन के लिए भी सेकंड राउंड के तहत 10,555 स्टूडेंट्स को सीट अलाॅट कर दी हैं। इसमें 1068 स्टूडेंट्स को सीमेट की मेरिट के आधार पर सीट अलॉट की गई हैं। वहीं 9490 स्टूडेंट्स को अर्हकारी कक्षा स्नातक की मेरिट के आधार पर सीट अलॉट की गई हैं। एडमिशन की अंतिम तारीख 5 अगस्त है।
151 निजी-सरकारी कॉलेज हैं
150 कॉलेज हैं प्रदेशभर में
11,005 एडमिशन हुए फर्स्ट राउंड में
52,108 सीटें खाली
1236 एडमिशन हुए फर्स्ट राउंउ में
18,975 सीटें खाली