टीकमगढ़ जिले के प्राथमिक स्कूल मनगुवां में बच्चों को मध्यान्ह भोजन पत्तों पर परोसा जा रहा है। स्कूल में थालियां ताे हैं लेकिन थालियां धाेने के लिए कोई प्यून नहीं है।
इस संबंध में बीआरसीसी आरएल पाराशर का कहना है कि मेरे पास छात्रों को पत्तों पर भोजन परोसे जाने की जानकारी आई थी। यह सही है कि स्कूल में थालियां हैं लेकिन साफ करने के लिए प्यून नहीं हैं। हालांकि मामले के जांच प्रतिवेदन में मैंने हेडमास्टर पर कार्रवाई की सिफारिश जिला पंचायत सीईओ से की है।