कहा जाता है कि टैलेंट किसी चीज की मोहताज नहीं होती. एक ऐसा ही टैलेंट देखने को मिला है बिहार के छपरा जिले में. यहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने अपनी कार को ही हेलिकॉप्टर की तरह बना दिया और उसे बिलकुल नए लुक में ला दिया. छपरा के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद का सपना पायलट बनना था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया तो उसने हेलिकॉप्टर में बैठने का ऐसा तरीका अपनाया कि लोग चकित हो गए. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
View this post on Instagram
If you don’t know how to fly a helicopter, just make your car look like one! 🚁👏 (@ruptly)
मिथिलेश ने पहले तो अपनी नैनो कार का इंटीरियर एक हेलीकॉप्टर की तरह बनाया और फिर उसे नए रंग में रंग दिया. उसे हेलिकॉप्टर के शेप में लाने के लिए मिथिलेश ने पूंछ के साथ ही रोटर ब्लेड और रोटर मास्ट भी लगा दिया. जब मिथिलेश ने उसे रोड पर उतारा तो लोग हैरान रह गए और उसकी कार को देखते रहे. हालांकि मिथिलेश का यह हेलिकॉप्टर सिर्फ रोड पर ही चल सकता, उड़ नहीं सकता. लेकिन शायद मिथिलेश का सपना पूरा हो गया.