- देश, विदेश

कश्मीर: रिपोर्टिंग पर भड़के शेखर कपूर ने आयरलैंड को लेकर क्या पूछा ?

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से जहां एक तरफ मोदी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध भी चल रहा है. पाकिस्तान ने मोदी के इस फैसले पर नाराजगी जताई है और दोनों देशों के बीच आपसी खटास और बढ़ गई है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इसकी आलोचना हुई है. दरअसल, मुद्दा ये है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर पर दुनियाभर की नजरें हैं और दुनियाभर की मीडिया इस मामले को कवर भी कर रहा है. बीबीसी ने कश्मीर पर कई रिपोर्ट्स की हैं और एक मास प्रोटेस्ट का वीडियो करने के बाद लोगों के निशाने पर है. लोग बीबीसी की रिपोर्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. शेखर कपूर ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है.

शेखर ने BBC World को जवाब देते हुए लिखा है- ”जितनी बार भी आप कश्मीर को इंडियन आकुपाइड कश्मीर कहते हैं, मैं काफी आश्चर्यचकित होता हूं कि आप नॉर्थन आयरलैंड को ब्रिटिश ऑकुपाइड आयरलैंड कहने से क्यों कतराते हैं”. एक दूसरे ट्वीट में फिल्ममेकर ने कहा- ”मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि पाकिस्तान को ऐसा क्यों लगता है कि आर्टिकल 370 के हटाए जाने से उसकी खुद की सिक्योरिटी को खतरा है. क्या आप समझ पा रहे हैं?”

कुछ दिन पहले ही भारत सरकार द्वारा कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले से देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. ऐसे में कई सलिब्रिटीज ने भी मोदी के फैसले का स्वागत किया था. मगर फैसले के आने के बाद से ही कुछ गुट लगातार इसका विरोध भी कर रहे हैं. पाकिस्तान ने व्यवसायिक स्तर पर भारत के साथ दोस्ताना संबंध बिलकुल खत्म कर दिए हैं और दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *