- देश

लद्दाख के पास स्कर्दू एयरबेस पर पाक ने लड़ाकू विमानों की तैनाती की

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने से पाकिस्तान बौखलाहट में कई भारत विरोधी कदम उठा रहा है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने लद्दाख के पास अपने स्कर्दू पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रहा है। शनिवार को उसने तीन सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट यहां भेजे थे। इनमें फाइटर एयरक्राफ्ट के उपकरण लाए गए। जेएफ-17 फाइटर जेट को भी स्कर्दू एयरफील्ड में तैनात किया जा सकता है। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि हम पाक की हरकतों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

खुफिया विभाग ने वायुसेना और सेना को विमानों की तैनाती के बारे में अलर्ट भेजा है। स्कर्दू पाकिस्तान का एक फॉर्वर्ड ऑपरेटिंग बेस है। वह इसका इस्तेमाल बॉर्डर पर आर्मी ऑपरेशन को सपोर्ट करने के लिए करता है। सूत्रों की मानें तो पाक वायुसेना यहां अभ्यास करने की योजना बना रही है। यही कारण है कि वह अपने विमान स्कर्दू में शिफ्ट कर रही है।

पाकिस्तान सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का पुराना वर्जन इस्तेमाल करता है। पाक ने इसे काफी समय पहले अमेरिका से खरीदा था। अगस्त 1988 को पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जिया उल हक की मौत भी सी-130 क्रैश में हुई थी। तब जिया के एयरक्राफ्ट में विस्फोट हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *