नई दिल्ली/भोपाल : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल और सीए फाउंडेंशन कोर्स के परीक्षा परिणाम (पुराने अाैर नए कोर्स) बुधवार काे जारी कर दिए हैं। इसमें भाेपाल के नयन गाेयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा (न्यू सिलेबस) में टॉप किया है। उनके पिता मनोज गोयल बिजनेसमैन हैं। मां मंजूलता गोयल सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। नयन ने कुल 607 (75.88%) अंक के साथ टाॅप किया है। सीए फाइनल के (अाेल्ड सिलेबस) में राजस्थान के काेटपुतली के अजय अग्रवाल ने 650 (81.25%) अंक के साथ टाॅप किया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा में पुणे के रजत राठी टॉपर रहे, वहीं भोपाल की प्रियांशी साबू ने ऑल इंडिया-3 रैंक हासिल की है।
Chartered Accountants (CA) foundation exam and final examination (old and new course) results declaredhttps://t.co/bDiDHo89Ar
— Hindustan Times (@htTweets) August 13, 2019
सीए फाइनल (नया सिलेबस)
1 : नयन गोयल (75.88%), भोपाल
2 : काव्या एस (75.50%) , बेंगलुरू
3 : अर्पित चित्तोड़(75%), जयपुर
Toppers of CA Final (New Course) – May’19 Exams #CAresults pic.twitter.com/vUrtAMmvj4
— CAclubindia (@CAclubindia) August 13, 2019
सीए फाइनल (पुराना सिलेबस)
1 : अजय अग्रवाल (81.25%), राजस्थान
2 : राधालक्ष्मी वीपी, हैदराबाद
3 : उमंग गुप्ता, ठाणे,
Toppers of CA Final (Old Course) – May’19 Exams #CAresults pic.twitter.com/26C6ld2lhC
— CAclubindia (@CAclubindia) August 13, 2019
सीए फाउंडेशन
1 : रजत सचिन राठी (87.50%), पुणे
2 : कालीवरपु साई श्रीकर, श्रीकाकुलम
3 : प्रियांशी साहू, भोपाल तथा मिणाल अग्रवाल, सूरत