भोपाल : राजधानी में सोना 300 रुपए की तेजी के साथ 36,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चला गया। यह सोने का अब तक का सर्वोच्च स्तर है। अगस्त माह में अब तक सोना 6.50% यानी 2250 रुपए बढ़ चुका है। कमोडिटी विशेषज्ञ आदित्य जैन मनयां ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वार और देश के राजनैतिक हालातों के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्प माने जाने वाले सोने पर भरोसा जता रहे हैं, इसलिए दाम इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि सोने में आ रही यह तेजी अगले एक या दो दिन में थम सकती है, क्योंकि देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 4 अक्टूबर की डिलीवरी में सोना रात्रि 9 बजे तक 467 रुपए प्रति दस ग्राम कमजोर होकर 37,780 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा था।
इसी तरह 5 सितंबर के सौदों में सोना 512 रुपए प्रति दस ग्राम तक फिसलकर 37,256 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे। देश के सराफा बाजार कमोडिटी एक्सचेंज के रेट के आधार पर ही भाव तय करते हैं। कमोडिटी एक्सचेंज में गिरावट शाम को देखने को मिली है, जब तक सराफा बाजार बंद हो गए थे। इसलिए मंगलवार को आई गिरावट का असर भोपाल के सराफा बाजार में बुधवार को देखने को मिलेगा।
सोने में एेसा उछाल
1 अगस्त 34,550
3 अगस्त 34,750
5 अगस्त 35,200
7 अगस्त 36,000
8 अगस्त 36,500
13 अगस्त 36,800