- स्थानीय

एक महीने बाद फिर होगा धावक रामेश्वर का ट्रायल: मंत्री श्री पटवारी

भोपाल: 100 मीटर की दौड़ 11 सेकेंड पूरी करने का वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात स्टार बना शिवपुरी का रामेश्वर गुर्जर भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुई ट्रायल में फेल हो गया। छह धावकों के साथ दौड़ा रामेश्वर आखिरी नंबर पर रहा। उसने ये दौड़ 12.90 सेकंड में पूरी की। रामेश्वर के साथ दौड़े आयुष तिवारी पहले स्थान पर रहे। ट्रायल में फेल होने के बाद रामेश्वर ने कहा कि पहली बार ट्रैक पर जूते पहन के दौड़ा इसलिए पीछे रह गया। मेरी कमर और पीठ में भी दर्द है। लेकिन एक महीने बाद में उम्मीद पर खरा उतरुगा.

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि ग्रामीण परिवेश में पले-बड़े रामेश्वर गुर्जर अच्छे धावक हैं। वे धावकों के लिये आवश्यक प्रशिक्षण और डाइट से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि गांव में नंगे पैर सड़क पर दौड़ना और ट्रैक पर जूते पहनकर दौड़ने में बहुत फर्क होता है। श्री पटवारी ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में शिवपुरी जिले के ग्रामीण धावक रामेश्वर गुर्जर के ट्रायल के बाद यह बात कही।

श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब ऐसी छिपी ग्रामीण प्रतिभाओं को ओपन फोरम उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामेश्वर को एक महीने खेल अकादमी में विशेषज्ञों की देखरेख में प्रशिक्षित किया जाएगा। उसकी डाइट और स्पीड पर ध्यान दिया जाएगा। एक महीने बाद रामेश्वर का एक बार फिर ट्रायल होगा। खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि रामेश्वर को मानसिक और शारीरिक तौर पर पूर्ण रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी हमारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *