बेंगलुरु में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने फुटपाथ पर खड़े कुछ लोगों को रौंद दिया. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार घटना में घायल हुए सभी चार लोग फुटपाथ के पास लगे एक फूड स्टॉल पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान इस तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. फूड स्टॉल पर हुई यह घटना वहां पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 9 सेकेंड के इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कार ने स्टॉल पर खा रहे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. इसी वीडियो में दिख रहा है कि घटना से कुछ सेकेंड पहले एक महिला फुटपाथ पर चल रही है. वह इस घटना में घायल हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरु पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक घटना के समय नशे में था.
#WATCH Bengaluru: A drunk person drove his car over pedestrians on a footpath at HSR Layout locality. The driver was taken into police custody & injured were admitted to hospital. Case registered. #Karnataka pic.twitter.com/mmS8e69MPw
— ANI (@ANI) August 19, 2019