दिल्ली : दिल्ली में संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दलितों की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए. भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर की गिरफ़्तारी पर भड़कीं प्रियंका ने कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब इसके विरोध में देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो उन पर लाठी बरसाती है. उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं और उन्हें गिरफ़्तार किया जाता है.
भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।#SaveSantRavidasTemple
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 22, 2019
दलितों की आवाज़ का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज़्बाती मामला है उनकी आवाज का आदर होना चाहिए।#SaveSantRavidasTemple
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 22, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) ने तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर ढहा दिया था. आरोप था कि मंदिर सरकारी ज़मीन पर बना हुआ है. मंदिर ढहाने के बाद से ही बवाल शुरू हो गया. दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब, एमपी और राजस्थान समेत अन्य राजयों में मंदिर ढहाए जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए.
बुधवार को देशभर से संत रविदास के भक्तों का जत्था दिल्ली में आ धमका. प्रदर्शन के बाद लौटते हुए भक्तों ने जगह-जगह तोड़फोड़ भी की और वाहनों को आग लगा दी. इसके अलावा प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भी भिड़ते नज़र आए. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को हिरासत में भी ले लिया गया.
Delhi Police: Bhim Army Chief, Chandrashekhar Azad was arrested, yesterday. An FIR has been registered under IPC sections 147, 149, 186, 353, 332 at Govindpuri police station. Other protestors are also in police custody, further investigation underway. pic.twitter.com/EMDKwylkjI
— ANI (@ANI) August 22, 2019
सूत्रों की मानें तो प्रदर्शन के बाद तुगलकाबाद में एक बैठक हुई, जिसमें मंदिर को दोबारा से बनाने का निर्णय लिया गया है. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 5 सितम्बर का दिन तय किया गया है. सोशल मीडिया और मोबाइल से संपर्क कर देशभर में फैले संत रविदास के अनुयायियों को इसकी जानकारी देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी से 5 सितम्बर की सुबह तुगलकाबाद पहुंचने का आह्रवान किया जाएगा.