- देश

महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबे कई लोग

महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को पास के IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में अभी भी दो लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिराज अंसारी के रूप में हुई है.

देर रात बिल्डिंग का कॉलम हिलने लगा था. इसके बाद इमारत में हंगामा मच गया था. इससे पहले कि इमारत पूरी तरह खाली होती यह हादसा हो गया. जबकि महानगरपालिका का दावा है कि उसने बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति लिए वापस बिल्डिंग में चले गए थे. इस बीच खाली होने से पहले ही इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई. निगम अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है. लोगों को बचाने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह इमारत छह साल पहले बनी थी.

भिवंडी नगरपालिका के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में बिल्डिंग हिलने लगी थी, जिसके बाद 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में कॉल आया. इसके बाद महानगरपालिका के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग खाली करवा ली, लेकिन कुछ 5 लोग बिल्डिंग में वापस अपना सामान लेने गए थे. इस दौरान पूरी बिल्डिंग ढह गई. अभी भी मलबे में 2 लोगों के दबे होने की जानकारी है. जबकि 4 लोगों को सही सलामत बचाया गया है और 1 व्यक्ति की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डॉग स्कॉड के जरिए मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *