इंटरपोल के सेक्रेट्री जनरन जोर्गेन स्टॉक ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की. इस दौरान इंटरपोल महासचिव ने गृह मंत्री को आतंकवाद के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद किया और साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंटरपोल के सहयोग का भी आश्वासन दिया.
इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली में जुर्गेन स्टॉक के समक्ष इंटरपोल महासभा की मेजबानी का प्रस्ताव रखा. शाह ने कहा कि साल 2022 में भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस अवसर पर भारत इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने का इच्छुक है.