सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना की स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी मौजूद रहे. इन्होंने सेना की वर्तमान स्थिति और व्हाइट नाइट कॉर्प्स के इकाइयों की स्थिति की समीक्षा की.
अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने और राज्य में पाबंदियां लगाए जाने के बाद जनरल रावत की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है. जनरल रावत ने नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों में पहुंचकर कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की, जिन्होंने उन्हें सेना की तैयारियों, खासकर नियंत्रण रेखा पर तैयारियों के बारे में बताया.