- प्रदेश

बैतूल में जुआरियों ने बालक को करंट लगाया और पेट को टेस्टर से गोदा

बैतूल:  छिंदी माथनी गांव में मोबाइल चोरी के शक में 13 साल के बालक को 2 जुआरियों ने नौ घंटे बंधक बनाकर करंट लगाया। पेट में टेस्टर से कई जगह गोद दिया। बालक को अधमरा कर आरोपी भाग निकले। बालक के परिजनों ने  मंगलवार को मुलताई एसडीओपी से की शिकायत में बताया कि कुछ लोग रविवार को जुआ खेल रहे थे। पास में बालक खेल रहा था। किसी ने पुलिस के आने की सूचना दी तो जुआरी भाग गए। कुछ के मोबाइल वहीं छूट गए।

पुलिस के जाने के बाद रूपसिंह रघुवंशी और कैलाशसिंह रघुवंशी वापस आए और मोबाइल नहीं मिलने पर बालक को सुबह कैलाश की गन्नाबाड़ी में ले गए। वहां रस्सी से बांधकर टेस्टर से पेट में गोद दिया और करंट लगाया।  पुलिस ने रूपसिंह अौर कैलाश सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मेडिकल कराया तो करंट लगाने और टेस्टर से गोदने की पुष्टि हुई। बोरदेही थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *