- स्थानीय

भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 लोगों की मौत

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे गणेश विसर्जन के दौरान दो नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों को बचा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों नावें जुड़ी हुई थीं। जिन पर 20-25 लोग सवार थे। हालांकि इस आंकड़े की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। उन्होंने अपील की है कि विसर्जन में शामिल किसी परिवार का सदस्य घर न पहुंचा हो तो सूचित करें। भोपाल हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है.

मृतक पिपलानी के 100 क्वार्टर के रहने वाले थे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और पुलिस की टीम मौजूद है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ‘‘हादसे में 11 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। ये कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी।’’ जिस जगह घटना हुई, वहां मध्य प्रदेश होमगार्ड और राज्य आपदा बचाव दल (एसडीआरएफ) का मुख्यालय है।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, दो नावें आपस में बंधी हुई थीं, इनके बीच में मंच बनाकर विसर्जन के लिए प्रतिमा रखी थी। नावों पर करीब 20-25 लोग सवार थे। सभी की उम्र 15-30 साल उम्र थी। कोई भी लाइफ जैकेट नहीं पहने हुआ था। जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में ले जाया गया था, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी. मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतार दी लेक‍िन उसके बाद नाव का बैलेंस ब‍िगड़ गया. एक नाव पलटी तो लोग दूसरी पर कूद गए। संतुलन बिगड़ने के चलते दूसरी नाव भी डूब गई।

राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार के लिए 11-11 लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया गया है. पहले मुआवजे की राशि 4-4 लाख रुपये थी लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राशि को बढ़ाने का ऐलान किया.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंच मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

शासन ने कहा है कि जिन परिवारों के लड़के लापता हैं, हमें सूचित करें। वहीं, पुलिस बस्ती में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है कि विसर्जन के लिए कौन-कौन आए थे।

सभी मृतकों की उम्र 15-30 साल के बीच
जिन 11 युवकों के शव निकाले गए, उनके नाम परवेज खान (15), करण (16), अर्जुन शर्मा (18), राहुल मिश्रा (20), हर्ष (20), सन्नी ठाकरे (22),  विशाल (22), करण (26), विक्की (28), राहुल वर्मा (30), रोहित मौर्य (30) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *