- देश

बेहतरीन लुक और परफॉर्मेंस वाली एक लाख रुपये से कम में ये हैं बेहतरीन बाइक्स

अगर आप भी इस सीज़न में बाइक खरीदना चाह रहे हैं. और आप चाहते हैं कि एक लाख रुपये के अंदर ऐसी बाइक मिल जाए, जिसका परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा हो, साथ ही लुक वाइज़ भी अच्छी हो तो हम आपको बताते हैं कि कौन सी बाइक आपको लिए अच्छी होगी. ये पांच बेस्ट बाइक्स जो आप 1 लाख रुपये से कम के बजट में खरीद सकते हैं-

Hero XPulse 200-

इसकी कीमत 97 हज़ार है. इसमें 199.6cc का इंजन है, जो 18.4 bhp का पावर और 17.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है. अगर आप लंबी या ऑफरोड राइडिंग के शौकीन हैं, तो यह बाइक 1 लाख से कम दाम में आपके लिए बेस्ट हो सकती है.

Hero Xtreme 200S-

हीरो की इस बाइक की कीमत 98,500 रुपये है. इस बाइक की खास बात यह है कि यह स्पोर्ट्स लुक वाली है. इसमें XPulse 200 में दिया गया 199.6cc वाला इंजन है. यह बाइक ब्लूटूथ इनेबल्ड है.

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V- 

इस बाइक की कीमत 89,785 रुपये से शुरू होती है. 159.7cc इंजन वाली इस बाइक का इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है. यह बाइक हमेशा से ही राइडर्स की पसंद रही है. राइडर्स इस बाइक को काफी पसंद करते हैं. बाइक का इंजन कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है.

Honda CB Hornet 160R-

92000 की कीमत वाली इस बाइक में 162.7cc एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. होंडा के दमदार इंजन और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल मिलता है. यह बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में उपलब्ध है. यह दाम इसके एबीएस वाले वैरिएंट की है.

Suzuki Gixxer-

5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में 54.9 cc का इंजन दिया गया है, जो 14.8 bhp का पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत एक लाख रुपये हैं. इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *