खजुराहो : इंटरनेशनल एक्यूरेट सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा झांसी मंडल के खजुराहो स्टेशन को ISO-14001-2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया है। स्टेशन के ऑडिट में ये पाया गया है कि यहां नेशनल ग्रीन्स ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। साथ ही खजुराहो रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं, स्वच्छता और पर्यावरण विश्व स्तरीय है।
अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन के द्वारा खजुराहो रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र 20 सितंबर का दिया गया है। रेलवे स्टेशन खजुराहो में सर्वे अनुसार विश्व मे पर्यावरण से संबंधित यात्रियों को बिजली पानी साफ-सफाई, वृक्षारोपण तथा पर्यावरण (अनूकूल) विश्वस्तरीय पाया गया है।
रेलवे स्टाॅफ में कृष्णकांत झा आईएसओ टेक्निकल ऑडिटर द्वारा स्टेशन प्रबंधक मान सिंह मीणा को प्रमाण पत्र दिया गया। मानसिंह ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है, साथ ही चुनौती भी है कि खजुराहो रेलवे स्टेशन के स्तर को बनाए रखने के लिए मेहनत करनी होगी।