ह्यूस्टन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया. स्टेडियम में मौजूद लगभग 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ के जवाब में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है. उन्होंने इसे हिंदी के साथ-साथ गुजराती भाषा में भी समझाया.
Thank you Houston for such amazing affection! #HowdyModi pic.twitter.com/xlbWsMVkae
— PMO India (@PMOIndia) September 22, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज हम यहां नया इतिहास लिख रहे हैं. एक नई केमेस्ट्री भी लिख रहे हैं. ये दृश्य और माहौल अकल्पनीय है. ये दृश्य भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती की गवाह है. उन्होंने कहा, यह अपार जनसमूह की उपस्थिति केवल एरिथमैटिक तक सीमित नहीं है. आज हम यहां एक नई हिस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं और एक नई केमिस्ट्री भी. मुझे पता चला है कि यहां आने के लिए हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन जगह की कमी की वजह से यहां नहीं आ सके. मैं उनसे माफी मांगता हूं जो यहां नहीं आ सके.
Energy at NRG stadium reflects the increasing Synergy between India & USA: PM pic.twitter.com/tsEdIwOnwf
— PMO India (@PMOIndia) September 22, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं ह्यूस्टन प्रशासन की भी तारीफ करता हूं कि इतने कम समय में इतनी बड़ी तैयारी की और यह काम संभाला. एनआरजी (स्टेडियम का नाम) की एनर्जी भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. इस आयोजन को #HowdyModi कहा जा रहा है लेकिन मैं कोई नहीं हूं, मैं 130 करोड़ भारतीयों के निर्देशों पर काम करने वाला एक आम आदमी हूं.
Sharing some more pictures from #HowdyModi in Houston. pic.twitter.com/KkrXAFbHxh
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी Liberal और Democratic Society की बहुत बड़ी पहचान हैं ये भाषाएं. सदियों से हमारे देश में दर्जनों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं और आज भी करोड़ों लोगों की मातृभाषा बनी हुई हैं. सिर्फ भाषा ही नहीं, हमारे देश में अलग-अलग पंथ, दर्जनों संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा, अलग-अलग मौसम-ऋतु चक्र इस धरती को अद्भुत बनाते हैं. विविधता में एकता, यही हमारी धरोहर है, यही हमारी विशेषता है. भारत की यही Diversity हमारी Vibrant Democracy का आधार है. यही हमारी शक्ति है, यही हमारी प्रेरणा है.
Dear @POTUS @realDonaldTrump, your presence at #HowdyModi in Houston was a watershed moment in India-USA ties.
Since assuming office, you have been a steadfast friend of India and the Indian community.
Your presence indicates your respect towards India and the Indian diaspora. pic.twitter.com/iGHjT6Tp5a— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं. 50 हजार भारतीय समुदाय के लोगों के बीच वे यहां मौजूद हैं. मैं यहां आकर बेहद रोमांचित हूं. पीएम मोदी भारत में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. भारत का अमेरिका का काफी अच्छा दोस्त है. हमारे सपने साझे हैं, भविष्य उज्ज्वल हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर मैं काफी खुश हूं.
Memorable moments from #HowdyModi when PM @narendramodi and @POTUS interacted with a group of youngsters. pic.twitter.com/8FFIqCDt41
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मुझे हर प्रवासी भारतीय पर काफी गर्व है. अमेरिका में रहने वाले भारतीयों पर गर्व है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत बना है. मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत को मजबूत देश के रूप में देख रही है. मोदी राज में 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. अमेरिका हर दिन अर्थव्यवस्था में नए रिकॉर्ड बना रहा है. दोनों देश के संविधान ‘वी द पीपल’ से शुरू होता है. मोदी राज में सवा करोड़ लोग मध्य वर्ग से ऊपर उठे.’
आज भारत का सबसे चर्चित शब्द है- विकास।
आज भारत का सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास।
आज भारत की सबसे बड़ी नीति है- जनभागीदारी।
आज भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि।
आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया। pic.twitter.com/hxbsykAiVk
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हौसलाअफजाई की और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लोकप्रिय नारे ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ की तर्ज पर ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ कहकर उनका उत्साह बढ़ाया.
Thank you for the affection Houston. Watch my address! #HowdyModi https://t.co/npT6OavmrS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019
Hello Houston!
PM @narendramodi landed in Houston a short while ago.
A packed programme awaits the Prime Minister during this USA visit, including events in New York in the coming days. pic.twitter.com/shNX5u3KWM
— PMO India (@PMOIndia) September 21, 2019