होशंगाबाद : पचमढ़ी के चंपक बंगला होटल में दोस्तों की डिनर पार्टी के दौरान शनिवार रात 11:15 बजे रायपुर के स्टील कारोबारी और छत्तीसगढ़ बाइकर्स ग्रुप के सदस्य कपिल तिलक राय कक्कड़ (38) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कपिल के दोस्त और दुर्ग के कांट्रेक्टर हरसिमरनसिंह ओबेराय (हनी) के कहने पर उनके गनमैन धर्मपालसिंह ने दो फायर किए।
एक गोली कपिल के चेहरे पर लगी। आरोपी हनी और उसके गनमैन को छिंदवाड़ा जिले के तामिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। हनी छत्तीसगढ़ में रोड के ठेके लेता है। कपिल घर में इकलौते थे। आठ साल पहले उनकी शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार कपिल और हनी बाइक राइडर्स मीट में शामिल होने के लिए महंगी-महंगी बाइक्स (कीमत 10 से 35 लाख रु. तक) से पचमढ़ी आए थे।
MP: A Chhattisgarh businessman-biker Kapil Kakkad was allegedly shot dead by pvt security guard of another biker, Honey Oberoi, at a hotel in Pachmarhi of Hoshangabad dist. The biker&his security guard have been taken into police custody&booked for murder, revolver seized. (29.9)
— ANI (@ANI) September 29, 2019
शनिवार रात होटल के लॉन में डिनर पार्टी में हनी का गनमैन में पहुंचा था। पुलिस के अनुसार वह पीने के बाद अभद्रता करने लगा। इस पर कपिल ने आपत्ति ली तो हनी भड़क गया। दोनों दोस्त ही झगड़ने लग गए। आरोपी हनी ने अपने गनमैन को गोली चलाने का कह दिया। सिर में गोली लगने से कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। जिस गन से फायर किया, वह लाइसेंसी है। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे जिन्हें छिंदवाड़ा जिले से पकड़ लिया।
Hoshangabad ASP: A party of 60-70 bikers was underway during which Kapil Kakkad told Honey Oberoi to ask his gunner to leave the party. A brawl broke out b/w them, gunner joined in&shot dead the businessman. They’ve been taken into custody&booked for murder.Revolver seized.(29.9) https://t.co/ZbIn8RkU7s pic.twitter.com/qlZFlzTYCM
— ANI (@ANI) September 29, 2019
मृतक कपिल कक्कड़ और आरोपी हनी ओबेराय रायपुर के बड़े कारोबारी में से एक हैं। मृतक कपिल के रायपुर में स्टील फैक्टरी और अन्य कारोबार हैं। आरोपी हनी दुर्ग का रहने वाला है और रायपुर में कंस्ट्रक्शन का भी कारोबारी है। भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों से संबंध बताए जाते हैं।
देशभर से 90 बाइकर्स पचमढ़ी में तीन दिन के लिए जुटे थे। इसमें छग के करीब 20 बाइकर्स का ग्रुप भी शामिल था। दोनों के साथ मुंबई, पुणे और दिल्ली सहित अन्य स्थानाें से ऑल इंडिया बाइकर्स ग्रुप भी आए हुए थे।