बीजिंग : चीन कम्युनिस्ट शासन की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। वहीं, राजधानी बीजिंग को फूलों से सजाया गया है। कम्युनिस्ट शासन की सालगिरह को ही चीन राष्ट्रीय दिवस के तौर पर भी मनाता है। मंगलवार को राजधानी बीजिंग में इस मौके पर आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। इसी दौरान डीएफ-41 मिसाइल को पेश किया गया। मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट सेंटर के मुताबिक, डीएफ-41 मिसाइल (Dongfeng-41 missile) दुनिया की सबसे लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल है। यह 9,329 मील (15 हजार किलोमीटर) तक मार कर सकती है। अमेरिका तक पहुंचने में इसे 30 मिनट ही लगेंगे। इसकी एक खासियत इसमें लगने वाले वॉरहेड्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डीएफ-41 में अलग-अलग क्षमता वाले 10 वॉरहेड्स लगाए जा सकते हैं।
China unveils Dongfeng-17 conventional missiles and Dongfeng-41 intercontinental strategic nuclear missiles. #70YearsOn pic.twitter.com/NePTd8vnV8
— China Daily (@ChinaDaily) October 1, 2019
चीन में भी कोई इसे देखने से अछूता न रह जाए इसके लिए सरकार ने 32 इंच के 6 लाख 20 हजार टीवी सेट मुफ्त बांटे। ये सेट गरीब तबके के लोगों को दिए गए। इसका जिम्मा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग ने संभाला है। इसके अलावा केंद्रीय आयोग, राष्ट्रीय रेडियो व टेलीविजन प्रशासन और चीन मीडिया ने भी सहयोग किया।
China unveiled its new Dongfeng-17 conventional missiles for the first time in the National Day military parade marking the 70th founding anniversary of the People’s Republic of China #PRC70Years #NewChina70Years pic.twitter.com/Xj7zpynaoX
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
परेड के पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भाषण हुआ। राष्ट्राधय्क्ष के तौर पर उन्होंने चौथी बार देश को संबोधित किया। कहा, “दुनिया की कोई ताकत चीन और इसके नागरिकों को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।” इसके कुछ ही देर बाद यह घातक मिसाइल परेड का हिस्सा बनी। अमेरिका और रूस के बाद चीन की वायुसेना सबसे ताकतवर मानी जाती है। ड्रोन और पनडुब्बी भी परेड में शामिल किए गए। कुल 160 फाइटर जेट और 580 तरह के दूसरे सैन्य उपकरण इस परेड में दर्शाए गए। 15 हजार सैनिकों ने सैन्य बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। भारत के पास भी अग्नि-5 के रूप में इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है। यह 5 हजार किलोमीटर तक मार कर सकती है।
1949 से सत्ता में कम्युनिस्ट पार्टी
चीन में 1921 में कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था। 1949 में सत्ता हासिल की। चीन में 1946 से 1949 तक गृहयुद्ध हुआ। इसी दिन चीनी सरकार आजादी भी मनाती है।