- खेल

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ली

विशाखापत्तनम : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पहली बार खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. रोहित ने इस मौके के लिए टीम मैनेजमेंट का धन्यवाद दिया. भारत ने पहले टेस्ट में मेहमान टीम को 203 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रोहित ने इस मैच की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए. दोनों पारियों में रोहित ने कुल 13 छक्के लगाए और वसीम अकरम के एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा.

मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया.

भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा.

दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और उसे 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए डेन पीट 107 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 और सेनुरन मुथुसामी 108 गेंदों पर पांच चौके की मदद से नाबाद 49 रनों का योगदान दिया. मेहमान के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए. भारत की ओर से शमी ने पांच जबकि जडेजा ने चार विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया.

घरेलू धरती पर भारत की साउथ अफ्रीका पर रनों से बड़ी जीत

1. 337 रन, दिल्ली टेस्ट, दिसंबर 2015

2. 280 रन, कानपुर टेस्ट, दिसंबर 1996

3. 203 रन, विशाखापत्तनम टेस्ट, अक्टूबर 2019

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *