भोपाल : इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (आईईएचई) में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से स्कूली शिक्षा के प्रसार आदि के लिए एसोसिएट के रूप में कुछ पीजी डिग्रीधारी युवाओं का चयन किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के निदेशक डॉ. आदित्य लूणावत के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव के लिए फाउंडेशन की ओर से सहमति प्राप्त हो चुकी है। इसके चलते भोपाल के 7, होशंगाबाद के 2 और रायसेन के 1 सरकारी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि छात्र 11 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।