मुंबई : हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) से जुड़े कथित रूप से 4,335 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कई जगह छापेमारी की. इस कार्रवाई में एचडीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वाधवान और सारंग वधावन के ठिकानों पर छापेमारी हुई.
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) seized the private Jet and cars of Housing Development and Infrastructure (HDIL) promoters Rakesh and Sarang Wadhawan in PMC bank case, last week pic.twitter.com/e67SYrQcsb
— ANI (@ANI) October 7, 2019
इस दौरान ईडी को अलीबाग में इस कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक मकान के बारे में पता चला है. एचडीआईएल के प्रमोटर्स के एक और विमान का भी पता चला है. इसके अलावा प्रमोटर्स के नाम एक याक्ट की जानकारी मिली है. यह याक्ट फिलहाल मालदीव में खड़ा है.
ईडी जितनी जल्दी हो सके इस याक्ट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश में है. छापेमारी में ईडी को यह भी पता चला है कि एचडीआईएल के मालिकों ने महाराष्ट्र के कई पॉश कॉलोनी में बड़े बड़े नेताओं को मकान बांटे हैं. हालांकि ईडी इन नेताओं के नाम जाहिर करने से इनकार कर रही है.
आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई जारी
इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने रविवार को पीएमसी के पूर्व चेयरमैन एस. वरयाम सिंह को 9 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार देर रात माहिम से सिंह को गिरफ्तार किया था और रविवार को दंडाधिकारी न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया.
पुलिस ने कहा कि हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) से संबंधित कथित रूप से 4,335 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में उनसे पूछाताछ की जाएगी. इसके पहले, गुरुवार को मामले में पुलिस ने एचडीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वाधवान और सारंग वाधवान को गिरफ्तार करते हुए उनकी 3,500 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया था.
पुलिस ने अदालत से कहा कि चूंकि वरयाम सिंह पीएमसी बैंक के चेयरमैन और साथ ही एचडीआईएल के कार्यकारी निदेशक भी रहे, इसलिए पुलिस अन्य आरोपियों के साथ बैठाकर उनसे आमने सामने पूछताछ करना चाहती है.