मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में क्युरेतारो राज्य के सैन जुआन डेल रियो शहर में शुक्रवार को एक बस को कार्गो ट्रेन (मालगाड़ी) ने टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ जख्मी हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में बस का ड्राइवर (21) भी है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
राज्य के रक्षा विभाग के मुताबिक, हादसे की तस्वीरों से पता चलता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर चेतावनी लिखी हुई थी। हादसे के वक्त बस रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।