मुंबई : मुंबई के रहने वाले संजय गुलाटी (51) को एक के बाद एक कई झटके मिले, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। संजय की पहले जेट एयरवेज से नौकरी चली गई, फिर बचत से वह किसी तरह अपने परिवार के साथ गुजारा कर रहे थे। इसी बीच पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में बड़े घोटाले का मामला सामने आ गया। संजय ने भी पीएमसी में 90 लाख रुपये जमा कर रखे थे, घोटाले की ख़बर सुनते ही उनके होश फाख्ता हो गए। संजय की जमा पूंजी यानी 90 लाख रुपये भी फंस गए।
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों के लिए आरबीआई ने विड्रॉल लिमिट 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार रुपए करने की जानकारी सोमवार को दी। लोन घोटाले की वजह से आरबीआई ने पिछले महीने पीएमसी पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया और ग्राहकों के लिए रकम निकासी की सीमा 1000 रुपए तय कर दी। बाद में ये लिमिट 10 हजार और फिर 25 हजार कर दी थी।
आरबीआई के बयान के मुताबिक, पीएमसी बैंक की चल सम्पत्तियों और उसके उपभोक्ताओं के भुगतान की क्षमता की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। फर्जी खाता धारकों और घोटालों के कारण बैंक की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा रही थी। इसके बाद जल्द से जल्द इस मामले को आरबीआई के नोटिस में लाया गया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक प्रशासक को नियुक्त किया गया ताकि आगे फर्जीवाड़ा न हो, यह सुनिश्चित किया जा सके।