सागर : जिले के गढ़ाकोटा स्थित सुनार नदी में आज सुबह नहाने गयीं तीन मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। तीनों सगी बहनें बताई गयी है। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी एम एस कर्चुली ने बताया कि नगर के गांधी वार्ड निवासी मजदूर परसराम पटेल की पुत्रियां पूनम (07), काजल (05) और खुशी पटेल (04) सुबह घर से नहाने सुनार नदी गई थी।
नहाने के दौरान तीनों मासूम बहनें गहरे पानी में चलीं गयीं। नदी के आसपास मौजूद लोगों ने तीनों मासूम बहनों को डूबते देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना की। पुलिस ने भी बचाव दल को बुलाया। बताया जाता है कि करीब दो घंटे की मसक्कत के बाद बचाव दल ने तीनों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।