जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में दो भारतीय जवानों की शहादत का बदला भारत ने ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद लश्कर के कैंपों को तबाह कर दिया. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने बताया कि भारतीय सेना ने 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिकों और लगभग इतनी ही संख्या में आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेना के इस पराक्रम की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
जानकारी के मुताबिक जूरा, अथमुकाम और कुंडलसाही में कई आतंकी लॉन्च पैड बनाए गए हैं. हर लॉन्च पैड पर 30 से 40 आतंकवादी मौजूद थे. इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के बंकरों और सैनिकों से सुरक्षा और मदद मिल रही थी. भारतीय सेना ने इन्हीं लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया. तोप के हमले से 3 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी सेना ने तीनों ही आतंकी ठिकानों पर भारी तादाद में आतंकियों को इकट्ठा कर लिया था. पाकिस्तान सीजफायर तोड़कर गोलीबारी करते हुए इन आतंकियों की घुसपैठ कश्मीर घाटी में कराने की फिराक में था. उसकी गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना ने तोप के गोलों से दिया.
कैसे हुई कार्रवाई?
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने कुछ ही मिनटों में आतंकी ठिकानों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी. टेरर लॉन्च पैड के अलावा पाकिस्तानी आर्मी की पोस्ट जो आतंकियों की मदद कर रही थी, भारतीय सेना ने उनकी भी पहचान की. इस ऑपरेशन में टेरर कैंप और पाकिस्तानी आर्मी के पोस्ट को निशाना बनाया गया. तस्वीरों से साफ है कि पाकिस्तान की तरफ बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है. लगभग 10 घंटे दोनों तरफ से फायरिंग हुई. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया.