भोपाल: पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी भारती सिंह को पुलिस मुंबई से भोपाल लाई। यहां उसे सीधे गौरवी में रखा गया। सूचना मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह ऑटो से वहां पहुंचे और अंदर जाकर अधिकारियों से बात की। गौरवी में भारती की काउंसलिंग की गई, बेटी ने अपने पिता और परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बाहर निकलने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि मेरी बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उसे नशा देकर बहकाया गया है। इसके पहले भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं अपनी मर्जी से घर से बाहर आई हूं। उसने कहा था कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कई बार पहले भी ऐसा हो चुका है। भारती ने कहा कि करीब 10 वर्ष से मेरे घर वाले मुझे परेशान कर रहे हैं, इसलिए बार-बार घर से बाहर चली जाती हूं।