- देश

बसपा के दो राष्ट्रीय नेताओं का मुंह काला कर गधे पर बैठाया

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने नाराजगी और बदसलुकी की हर हद को पार करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और प्रदेश प्रभारी से जमकर बदतमीजी की। टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह दोनों नेताओं को दफ्तर के बाहर ही न केवल गधे पर बैठाया बल्कि उनका मुंह काला कर जूतों की माला भी पहनाई और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क गईं। उन्होंने इस सारे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। राजस्थान के प्रभारी सीताराम मेघवाल के साथ पार्टी पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक के लिए राष्ट्रीय समन्वयक और उपाध्यक्ष रामजी गौतम लखनऊ से जयपुर पहुंचे थे। संगठन की मजबूती और आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में ग्रीस और दो गधों को साथ लेकर बनीपार्क स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गए। वहां पर गौतम और मेघवाल को जबरन पकड़कर दफ्तर के बाहर लेकर आए। पहले तो कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के मुंह काले किए और फिर उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहना दी । इसके बाद दोनों को जबरन दो अलग-अलग गधों पर बैठा दिया।जब दोनों नेता गधों से उतरने लगे तो कार्यकर्तओं ने उन्हें गोद में उठाकर फिर से गधों पर बैठा दिया। इस दौरान रामजी गौतम एक बार सड़क पर गिर भी पड़े। रामजी गौतम और सीताराम मेघवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की भी की ।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामजी गौतम और पार्टी सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच रामजी गौतम कार्यकर्ताओं से खुद को गोली मारने की बात कहते हुए भी सुनाई दिए । काफी देर तक इस तरह का घटनाक्रम चलता रहा । इस दौरान पार्टी कार्यालय के अंदर से कुछ लोग दोनों नेताओं को बचाने के लिए बाहर आए थे, लेकिन उग्र कार्यकर्ताओं ने उनको भी खदेड़ दिया । सड़क पर हंगामे की सूचना पर सिंधी कैंप थाने से पुलिसकर्मी बसपा कार्यालय तक पहुंचे, लेकिन तब तक कार्यकर्ता वहां से जा चुके थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *