- विदेश

बुल्गारिया से लंदन आए कंटेनर में 39 लोगों के शव मिले, ड्राइवर गिरफ्तार

लंदन : ब्रिटिश पुलिस को पूर्वी लंदन इलाके में बुधवार को एक कंटेनर में 39 लोगों के शव मिले। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह कंटेनर 19 अक्टूबर को बुल्गारिया से आया था औरवाटरग्लाडे इंडस्ट्रियल पार्क में मौजूद था। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने कहा,“यह दुखद है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई। मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कंटेनर केचालक को शक के आधार परगिरफ्तार किया गया है।”

घटना से स्तब्ध हूं: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, “मैं इस घटना से स्तब्ध हूं और एसेक्स पुलिस के संपर्क में हूं। मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।” गृह मंत्री प्रीति पटेल ने भी घटना को दुखद बताया। उन्होंने ट्वीट किया, “मानव तस्करी एक घृणित और खतरनाक कार्य है। मुझे उम्मीद है कि एसेक्स पुलिस हत्यारों का पता लगाएगी।”

इससे पहले, वर्ष 2014 में कम से कम 34 अफगान सिख डिहाइड्रेशन, हाइपोथर्मिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण एक शिपिंग कंटेनर में बेहोश पाए गए थे। इसमें से एक की मौत हो गई थी। जून 2000 में डोवर शहर में कम से कम 58 चीनी प्रवासी एक लॉरी में मृत पाए गए थे। इनकी दम घुटने से मौत हो गई थी। इसमें से दो लोगों को बचा लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *