गोवा में एक ट्रेनी लड़ाकू विमान मिग -29के क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं। इसकी जानकारी नौसेना ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रेनिंग फाइटर एयरक्राफ्ट मिशन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस फाइटर जेट का नाम MiG-29K है।
#UPDATE Indian Navy: Mig 29 trainer aircraft was flying from ashore (Goa). During recovery, there was a bird hit&fire on right engine was observed. Both pilots ejected and are safe. Aircraft crashed in open/ safe area. No casualties reported. Further details being ascertained
— ANI (@ANI) November 16, 2019
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मिग-29K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई। इन दो पायलटों में कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव थे, जो बाल-बाल बच गए। दोनों पायलटों ने इजेक्ट करके अपनी जान बचा ली। बता दें कि ये विमान मिग के फाइटर जेट संस्करण का ट्रेनर विमान था।
#IndianNavy #MiG29K #Mig29KTrainerAircraft #MiG29KAircraftCrashed ##MiG29KAircraftCrashedGoa