हर साल 19 नवंबर के दिन इंटरनेशनल मेन्स डे यानी अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। दुनिया के करीब 60 देशों में इस दिन सेलिब्रेशन का माहौल रहता है। बात साल 2007 की है, जब पहली बार इस दिन को सेलिब्रेट किया गया था। 1998 में त्रिनिदाद और टोबैगो में इसकी शुरुआत हुई थी।
डॉ. जीरोम तिलक सिंह ने जीवन में पुरुषों के योगदान को एक नाम देने का बीड़ा उठाया था। उनके पिता के बर्थडे के दिन ही इंटरनेशनल मेन्स डे मनाया जाता है। हर साल इस सेलिब्रेशन के लिए एक थीम तय किया जाता है। साल 2019 में इस साल यह थीम ‘मेकिंग ए डिफरेंस फॉर मेन एंड बॉय’ (making a difference for men and boys) है।
आप भी अपनी जिंदगी से जुड़े उन तमाम मर्दों को Happy Men’s Day विश कीजिए।
एक अच्छा पुरुष वही है जो, अपनी गलतियों को स्वीकार करे, माफ करना और प्यार करना सीखे, जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे।
आइए इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) पर जानते हैं पुरुषों के हैंडसम लुक के लिए कुछ ख़ास ग्रूमिंग टिप्स…
स्किनकेयर:
हर प्रकार की स्किन को देखभाल की जरूरत होती है. यह आपको आपकी वास्तविक उम्र से 20 साल तक कम उम्र का और जवां दिखा सकता है. इसके लिए अच्छे सैलून के ब्यूटी एक्सपर्ट ही आपको आपकी स्किन के अनुकूल अच्छे प्रोडक्ट्स के बारे में बता सकते हैं.
बालों का भी रखें ख्याल:
अच्छी तरह से सही शेप में कटे हुए बाल आपके व्यक्तित्व को और आकर्षक बनाते हैं. अपने बालों के स्टाइल के अनुसार, हर 2-4 हफ्ते पर सैलून जाएं. हर दो दिन पर बाल धुलें. बालों की सही देखभाल के बारे में आप हेयर एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं.
मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल:
पुरुषों को चेहरे की स्किन को रूखा बनाने वाले साधारण साबुन के बजाय अच्छी कंपनी का फेसवाश या फेसक्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे स्किन मुलायम रहे. स्किन में नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर भी लगाएं.
हाथों और नाखून का भी रखें ख्याल:
स्वस्थ रहने के लिए हाथ व पैरों के नाखूनों को काटना और उन्हें साफ रखना भी जरूरी है. हाथ व पैरों की स्किन को मुलायम रखने के लिए उन पर क्रीम भी लगाएं. कम से कम हर तीन महीने में पैडिक्योर जरूर कराएं.